बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एक महिला मरीज के साथ टप्पेबाजी की घटना सामने आई है। इलाज के लिए भर्ती महिला का मंगलसूत्र उतारकर एक अज्ञात बदमाश फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी से संदिग्ध की तलाश में जुटी है। तिंदवारी कस्बा के विकास नगर मोहल्ला निवासी रवि अपनी पत्नी सुनीता को लेकर इलाज कराने जिला अस्पताल आया। सोमवार को सुबह नौ बजे एक व्यक्ति आया और बेड में लेटी महिला सुनीता के पास बैठ गया। खुद को महिला का रिश्तेदार बताकर बैठा रहा। इसी बीच उसने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र पार कर दिया। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाले, जिसमें चोर पीले कपड़े पहने दिख रहा। सास कुसुमा देवी ने बताया कि वह आए व्यक्ति ने गला खुलने की दवाई देने की बात कही। पानी लेने के बहाने निकल गया।...