लखनऊ, अगस्त 31 -- बेहटा की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद चार लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। दो गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल भेजा गया। इमरजेंसी में पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और दोनों को मृत घोषित कर दिया। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में दो घायलों का इलाज चल रहा है। ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह का कहना है कि दो घायलों को गंभीर अवस्था में लाया गया। इनमें इरशाद करीब 70 प्रतिशत व नदीम 68 प्रतिशत झुलसे हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्लास्टिक सर्जरी, जनरल सर्जरी समेत दूसरे विभागों के डॉक्टर मरीजों के इलाज में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही करीब छह बेड आरक्षित कर दिए गए थे। प्लास्टिक सर्जन, हड्डी व सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई थी।...