वाराणसी, जुलाई 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीएचयू को ट्रामा सेंटर में नए प्रभारी की नियुक्ति करने को कहा है। 14 जुलाई को नई दिल्ली में हुई ट्रामा सेंटर प्रकरण की सुनवाई में बीएचयू को छह बिंदुओं पर निर्देश और सिफारिशें दी गई हैं। सभी बिंदुओं पर सुनवाई की तिथि से चार सप्ताह में रिपोर्ट भी मांगी गई है। विश्वविद्यालय ने आयोग का पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि नियमानुसार उचित कदम उठाया जाएगा। राष्ट्रीय महिला आयोग की सुनवाई में आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार और महिला शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. रॉयना सिंह उपस्थित हुई थीं। जबकि शिकायतकर्ता महिला प्रोफेसर ऑनलाइन शामिल हुईं। बीएचयू का पक्ष रखते हुए अधिकारियों ने आयोग को बताया कि 26 मई की घटना पर 27 मई को ही महिला शिकायत सेल ने जांच शुरू कर दी। यह भी बताया कि घट...