गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। संयुक्त जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में डिजिटल एक्स-रे मशीन का छह दिन पहले उद्घाटन किया गया था, लेकिन इसके बावजूद ट्रामा में मरीजों को जांच का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि इमरजेंसी में 24 घंटे एक्स-रे जांच किए जाने के दावे किए गए थे। संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में 27 नवंबर को डिजिटल एक्स-रे मशीन रूम का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय गुप्ता ने उद्घाटन किया था। ट्रामा में शाम और रात को सड़क हादसों के घायल लोग उपचार के लिए आते रहते हैं। काफी मरीजों को हड्डी टूटने की वजह से एक्स-रे जांच की जरूरत पड़ती है। इसको देखते हुए शासन की ओर से नई डिजिटल मशीन स्थापित कराई है। लेकिन उद्घाटन के बाद भी मशीन अभी भी चालू नहीं हो सकी है। पिछले छह दिन में किसी भी मरीज का ट्रामा सेंटर में एक्स-रे नही...