महाराजगंज, नवम्बर 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बुधवार की रात सिंदुरिया थाना क्षेत्र निवासिनी किशोरी ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया। किशोरी की मां ने उसे कपड़े में लपेटा और टॉयलेट से बाहर ले जाकर नाली में फेंक दिया। वह उसे पैर से दबाकर मारना चाहती थी कि सफाईकर्मी ने देख लिया। सफाईकर्मी ने बच्चे को बचाकर एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करा दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपित उसके ही एक रिश्तेदार को दबोच लिया है। बुधवार को आधी रात बाद किशोरी अपनी मां के साथ जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहुंची। महिला ने बताया कि उसकी बेटी के पेट में दर्द है। इलाज शुरू होने से पहले ही तेज दर्द शुरू हो जाने के कारण महिला अपनी बेटी को लेकर ट्रामा सेंटर के टॉय...