प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एसी खराब होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। एसी बंद होने से उमस व गर्मी के कारण मरीजों के बेड को गैलरी में लगाए गए हैं। ट्रामा सेंटर की दूसरी मंजिल पर वार्ड नंबर चार में आर्थो से संबंधित मरीज भर्ती किए जाते हैं लेकिन एसी खराब होने के कारण पांच मरीजों के बेड बाहर गैलरी में कर दिए गए हैं। गैलरी में किसी बेड पर वेंटीलेटर की सुविधा नहीं है जबकि वार्ड के अंदर है। मरीजों का कहना है कि गैलरी में एसी तो चलती है लेकिन वार्ड के अंदर ज्यादा सुरक्षित रहता है। इसी वार्ड में एसी बंद होने से मई में भी बेड को बाहर कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...