लातेहार, नवम्बर 8 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के लुकूईयां ग्राम स्थित ट्रामा सेंटर भवन का निरीक्षण शनिवार को पंसस अयुब खान ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रामा सेंटर के अबतक चालू नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लाखों रुपये की लागत से ट्रामा सेंटर भवन का निर्माण किया गया था, जो एक वर्ष पूर्व पूरी तरह बनकर तैयार हो गया, लेकिन अभी तक यहां स्वास्थ्य सेवाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। श्री खान ने कहा कि ट्रामा सेंटर के शुरू होने से सड़क दुर्घटना या अन्य आपात स्थिति में गंभीर रूप से घायल मरीजों को स्थानीय स्तर पर तत्काल उपचार मिल सकेगा। फिलहाल गंभीर मरीजों को सीएचसी से रेफर कर सदर अस्पताल लातेहार या रांची भेजा जाता है, जिससे कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। उन्होंने उपायुक्त से जनहित में जल्द ट्...