संतकबीरनगर, मई 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में होने वाली दुर्घटनाओं के गंभीर रोगियों को व हृदय रोग से पीड़ितों के त्वरित इलाज कराने की सुविधा जल्द मिलेगी। इसके लिए डीएम ने पहल की है। मरीजों की सुविधा के लिए पत्रचार करने के लिए सीएमओ को आदेश दिया था। जिस पर सीएमओ अभिलेख तैयार कर डीएम को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे जनपदवासियों को राहत मिलेगी। जिले में आए दिन मार्ग दुर्घटना में लोग चोटहिल हो रहे हैं। इनमें कुछ तो बहुत ही बुरी तरह से घायल हो जाते हैं। ऐसे लोगों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं है। जिला अस्पताल से घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता है। रास्ते में ही कई लोग दम तोड़ देते हैं। अब ऐसे घायलों के उपचार करनेके लिए जल्द ही ट्रामा सेंटर की स्थापना होने की उम्मीद जगी है। बीते...