प्रयागराज, अगस्त 2 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर के पास सीवर लाइन का एक गड्ढ़ा जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले 15 दिनों में इस गड्ढे में कई स्ट्रेचर, व्हीलचेयर व वाहन फंस चुके हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन इसे ठीक करने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। बारिश होने पर गड्ढ़ा दिखाई भी नहीं देता इसलिए कई चोटिल हो चुके हैं। सीवर का गंदा पानी भी ट्रामा सेंटर से लेकर पुलिस चौकी तक भर जाता है। सुरक्षा गार्डों ने बताया कि इस समस्या के बारे में अस्पताल प्रशासन से कई बार शिकायत की गयी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है। ट्रामा सेंटर में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज व तीमारदार आते हैं। साथ ही एंबुलेंस और वाहनों की पार्किंग की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...