प्रयागराज, नवम्बर 5 -- एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में प्रवेश द्वार से लेकर वार्ड तक कई जगह सूचना चस्पा है कि 'यहां सीटी स्कैन और एक्स-रे' होता है। लेकिन जब मरीज को एक्स-रे जांच की जरूरत होती है तो कक्ष में ताला बंद देखकर परेशानी बढ़ जाती है। ट्रामा सेंटर में ज्यादातर सड़क व दुर्घटना वाले गंभीर लोग आते हैं, जिनका बिना एक्स-रे के इलाज शुरू नहीं हो पाता। मरीज स्ट्रेचर पर ही रहता है तब तक डॉक्टर तत्काल एक्स-रे कराने के लिए स्लिप बनाकर दे देते हैं। ट्रामा सेंटर में एक्स-रे की मशीन खराब होने के कारण बुधवार को मरीज नई-पुरानी बिल्डिंग का चक्कर लगाते रहे। बुधवार को कौशाम्बी के रामेश्वर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। परिजन एक्स-रे के लिए पहले ट्रामा सेंटर गए। वहां मशीन खराब होने के कारण पीएमएसएसवाई बिल्डिंग गए, लेकिन वहां तीन घंटे बाद एक्स-रे का...