हरदोई, जून 25 -- हरदोई, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज हरदोई में अब इमरजेंसी मरीजों को और भी बेहतर सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। इस सुविधा की शुरुआत के लिए ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्य का काम शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इमरजेंसी सेवाएं ट्रामा सेंटर से ही संचालित होगी। ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य सीएनडीएस कार्यदाई संस्था के द्वारा कराया जा रहा है। यह निर्माण कार्य मेडिकल कॉलेज के परिसर में आईपीडी भवन के सामने बनना शुरू हुआ है। इस भवन में 50 बेड की व्यवस्था होगी। इसके निर्माण कार्य के लिए 27.64 करोड़ रुपये की लागत लगेगी।डॉ.जे बी गोगोई प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने बताया कि आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज हरदोई में इमरजेंसी सेवाएं ट्रामा सेंटर से संचालित होगी। जहां पर सभी आकस्मिक सेवाएं उपलब्ध होगी। इसका निर्माण कार्य 18 महीना ...