चित्रकूट, नवम्बर 22 -- चित्रकूट। समाजसेवी वरुण शानू गुप्ता ने जिले में स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मांग पत्र भेजा है। कहा कि जिले में ट्रामा सेंटर, मेडिकल कॉलेज के साथ ही मुख्यालय कर्वी में बाईपास निर्माण की बेहद जरूरत है। कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत ठीक नहीं है। मुख्यालय में 200 बेड का हॉस्पिटल भवन बन चुका है। जिसमें ट्रामा सेंटर खोलने से इलाज की सुविधाएं बढ़ जाएंगी। प्रस्तावित मेडिकल कालेज निर्माण की शुरुआत अभी नहीं हुई है। अवगत कराया कि मुख्यालय में बाईपास स्वीकृत हो चुका है। अभी निर्माण नहीं कराया गया है। बाईपास निर्माण होने से मुख्यालय में होने वाली दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। आबकारी टीम ने छापेमारी कर जब्त की अवैध शराब चित्रकूट। आबकारी निरीक्षक कर्वी ने टीम के साथ मुख्यालय से सटे कुली तलै...