मेरठ, सितम्बर 27 -- सूरजकुंड डिपो में नगर निगम के द्वारा बनाए गए ट्रामा सेंटर की बदहाली को लेकर शुक्रवार को हिंदू स्वाभिमान परिषद और गुरु गोरखनाथ गौ सेवा समिति के सदस्यों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। ट्रामा सेंटर की हालत सुधारने और ट्रामा सेंटर को अन्य स्थान पर बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। नगरायुक्त के नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। हिंदू स्वाभिमान संस्था के पदाधिकारी सुशील वर्मा ने बताया 16 सितंबर को सूरजकुंड स्थित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया था। ट्रामा सेंटर बहुत छोटा है, जिसमें गोमाता बहुत दयनीय स्थिति में मिली। ना ही वहां कोई दवाई उपलब्ध है। गुरु गोरखनाथ गौ सेवा समिति के पदाधिकारी अमित भारद्वाज ने कहा कटल कैचर की एक छोटी गाड़ी की व्यवस्था कराई जाए, जिसमें गली मोहल्ले में बीमार गोमाता को ले जाया जा सके। नगरायुक्त ...