बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर संवाददाता स्पोर्ट्स स्टेडियम में 27वीं जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा रैली का समापन शुक्रवार को हुआ। तीन दिवसीय क्रीड़ा रैली का एजी हाशमी इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर ओवरऑल चैंपियन रहा। खेल प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर भारतीय इंटर कॉलेज उतरौला व तीसरे स्थान पर मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला रहा। विजेता टीम को ट्रॉफी एवं मेडल के साथ क्रीड़ा सचिव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने सम्मानित किया है। जनपदीय क्रीड़ा रैली के समापन दिवस की मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य डाइट मृदुला आनंद रही। समापन दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। समापन दिवस पर 27 विद्यालयों की टीम ने विभि...