कौशाम्बी, मई 19 -- सदस्य उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड लखनऊ महामण्डलेश्वर कौशिल्या नन्द गिरि (टीना मां) ने सोमवार को कांशीराम अतिथि गृह ओसा मंझनपुर में किन्नर समुदाय के व्यक्तियों की शिक्षा, चिकित्सा एवं सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत किन्नर बच्चों को चिन्हित कर उनकी शिक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। अस्पतालों में किन्नरों के इलाज के लिए अलग से एक वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत किन्नर समुदाय के व्यक्तियों के लिए अलग से शौचालय बनवाने के निर्देश जिला पंचायत...