बागेश्वर, मई 31 -- उत्तराखंड सरकार में वित्त, निर्वाचन और सहकारिता विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने शनिवार को जिला कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा की। सचिव ने ट्राउट मछली पालन के क्षेत्र में जिले में हो रहे अच्छे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस पर लगभग Rs.200 करोड़ की नई योजना प्रस्तावित की है, जिसे नाबार्ड से भी पोषित किया जाएगा, और बागेश्वर को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। जिला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए सचिव जावलकर ने योजनाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि फीडबैक के आधार पर नीतियों को अधिक व्यावहारिक बनाया जाना चाहिए। योजनाओं में धन आवंटन या किसी अन्य समस्या पर विस्तार से चर्चा की और जमीनी स्तर पर आ रही कठिनाइयों को भी समझा गया। बागनाथ मंदिर के विकास के संदर्भ में उन्होंने ...