प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 13 -- रामपुर बावली, हिन्दुस्तान संवाद। ट्राई साइकिल से बाजार से घर जा रहे दिव्यांग को रास्ते में रोककर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी। गोली दिव्यांग के माथे को छूती हुई निकल गई। बारूद लगने से वह जख्मी हो गया। कोतवाली पुलिस के साथ एएसपी पश्चिमी संजय राय ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी मोठिन निवासी 25 वर्षीय दिनेश सरोज दोनों पैर से दिव्यांग है। रविवार शाम करीब पांच बजे अपनी ट्राई साईकिल से बाजार से घर जा रहा था। घर से कुछ दूर पहले कटरा-खंडवा मार्ग पर एक बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोका। आरोप है कि पीड़ित के रुकते ही फायर कर दिया। गोली युवक के माथे से छूकर निकल गई। बारूद से जख्मी युवक को परिजन लालगंज ट्रामा सेंटर ले आए। इलाज के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित की शिकायत पुलिस ने घटना...