लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालपुर के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ट्राई साइकिल से जा रहे दिव्यांग को रौंद दिया। जिससे दिव्यांग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर कार्रवाई शुरू की है। निगोहां पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह छह बजे जानकारी मिली कि लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर लालपुर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच की। जांच में मृतक के पास से मिली आईडी के आधार पर पता चला कि शव प्रयागराज निवासी 62 वर्षीय दिव्यांग सुखदेव का है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि सुखदेव ट्राई साइकिल से कहीं जा रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसको रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। रौंदने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है...