उन्नाव, सितम्बर 19 -- फतेहपुर चौरासी। बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आई पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने फतेहपुर चौरासी कस्बा के आजाद नगर निवासी कुलदीप कठेरिया की दिव्यांगता को देखते हुए उन्हें ट्राई साइकिल दी है। विकलांगता एवं भारी शरीर के कारण कुलदीप को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। ट्राई साइकिल मिलने से उसने कहा कि उनकी बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। जगह-जगह गुहार लगा चुका था, मगर अभी तक ट्राई साइकिल नहीं मिली थी। पूर्व सांसद ने जब कुलदीप कठेरिया की दिक्कतों को समझा और ट्राई साइकिल भिजवा दी। ट्राई साइकिल प्रदान करने में प्रमुख रूप से अनूप कुमार, सभासद कुलदीप शुक्ल, सुशील, अनिल, वकील विजय द्विवेदी, करूना शंकर आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...