आजमगढ़, मई 10 -- फूलपुर। फूलपुर ब्लाक परिसर में शुक्रवार को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने 60 दिव्यांगों में ट्राई साइकिल का वितरण किया। ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे । बीडीओ विमला चौधरी और ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने दिव्यांगों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए ट्राई साइकिल दिया । ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने कहा कि सरकार की ओर से दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसका लाभ दिव्यांगों को सीधे दिया जा रहा है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के गौरव यादव, लेखाकार राज कुमार यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष अमित यादव, राम आसरे यादव, गुड्डू यादव, सन्देश कुमार, अबुहमजा आदि मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...