छपरा, फरवरी 17 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर मढ़ौरा विधानसभा के नगरा प्रखंड अंतर्गत रामपुर कला निवासी दिव्यांग मनमोहन श्याम पांडे को ट्राई साईकिल मिली। इन्हें सोमवार को भाजपा नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह ने ट्राई साइकिल प्रदान किया।सोमवार को अमनौर स्थित विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पर जरूरतमंद दिव्यांग को ट्राई साइकिल मुहैया करा दी गई। ट्राइसाइकिल का उपहार पाकर दिव्यांग की खुशी देखते ही बन रही थी। अब उनको अपने दैनिक रोजमर्रा के कामों में ज्यादा सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दीपक सिंह, मढ़ौरा नगर मंडल राकेश सिंह उजाला, राकेश कुमार सिंह, राहुल सिंह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...