चंदौली, जून 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। शहर के इस्लामपुर मदरसा परिसर में आयोजित समर फुटबॉल कैंप और बेबी लीग का समापन बीते शनिवार की शाम को हुआ। बीते 25 मई से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमें शामिल थी। प्रतियोगिता में छह साल से लेकर 15 साल तक बच्चों ने प्रतिभाग किया था। वही ब्लू मैक्स और पिंक फ्लावर ने फाइनल में जगह बनाई। रोमांचक फाइनल मुकाबला गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। जिसके बाद टाई-ब्रेकर में ब्लू मैक्स ने 1-0 से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मो. शाहिद ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया तथा खिलाड़ियों और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आयोजन बाल खिलाड़ियों में खेल भावना को बढ़ावा देने और फुटबॉल के प्रति रुचि जगाने में महत्वपूर्ण रहा। कैंप के...