नई दिल्ली, मार्च 24 -- ज्यादातर यूजर्स बाकियों की ओर से भेजे गए स्क्रीनशॉट में सबसे ऊपर दिख रहा नोटिफिकेशन बार फौरन चेक करते हैं। बैटरी परसेंटेज से लेकर ऐप नोटिफिकेशन आइकन्स देखने में बहुत मजा आता है। कई बार यूजर्स इस जानकारी को छुपाने के लिए स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के बाद उसे क्रॉप करते हैं और फिर सेंड करते हैं। मजे की बात है कि ऐसा करने की जरूरत ही नहीं है। लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन Android 15 में एक खास फीचर दिया गया है, जो स्क्रीनशॉट्स कैप्चर और शेयर करते वक्त यूजर्स को एक्सट्रा प्राइवेसी का फायदा देता है। अगर आपका फोन भी लेटेस्ट Android 15 वर्जन पर काम करता है, तो यह फीचर इनेबल करने के बाद आपका नोटिफिकेशन बार किसी स्क्रीनशॉट में नहीं दिखाई देगा। आइए आपको ऐसा करने का तरीका बताते हैं। यह भी पढ़ें- पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले ...