नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- आरामदायक कुर्ता सेट भला किसे पसंद नहीं होगा। कॉटन फैब्रिक से तैयार हल्की और आरामदायक कुर्ता सेट को महिलाएं किसी भी रूप में स्टाइल कर सकती हैं। ऑफिस जाना हो या आउटिंग पर या इसे डेली वियर के तौर पर पहनना हो, ये महिलाओं की फर्स्ट चॉइस होती है। अगर आपको भी कुर्ता सेट पसंद है, तो इस बार फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता सेट ट्राई करें। फ्लोरल प्रिंट अट्रैक्टिव लुक क्रिएट करने में आपकी मदद करता है, वहीं ज्यादातर महिलाएं इस तरह की प्रिंट को काफी पसंद करती हैं। Amazon पर अट्रैक्टिव और कंफर्टेबल फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता सेट्स के कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध मिल जाएंगे। तो ज्यादा न सोचे मोबाइल उठाएं और आज ही ऑर्डर करें अपना पसंदीदा कुर्ता सेट। लाइट ग्रीन रंग की इस फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली कुर्ता, पैंट और दुपट्टा सेट का कांबिनेशन देखने में जित...