नई दिल्ली, जुलाई 13 -- कढ़ी को हर जगह पर अलग-अलग तरह से बनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी कढ़ी की कोई नई रेसिपी ट्राई करना चाहती हैं तो चना मेथी कढ़ी बनाएं। ये न सिर्फ स्वाद में अच्छी होती है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। चावल के साथ इस कढ़ी का स्वाद जबरदस्त लगता है, लेकिन आप इसे रोटी या फिर पराठे के साथ भी सर्व कर सकती हैं। सीखिए, इसे बनाने का तरीका- चना मेथी कढ़ी बनाने के लिए आपको चाहिए- - 3/4 कप बेसन - 1 कप उबले चने - 1 कप मेथी - 1 कप दही - 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच आमचूर पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर - स्वादानुसार नमक - 1 छोटा चम्मच घी - 1 छोटा चम्मच जीरा - 3-4 लहसुन - 2 सूखी लाल मिर्च - 6-7 करी पत्ते - 1-...