साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी (जेटीडीएस) के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में चल रहे परियोजनाओं की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया । कार्यान्वयन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की समयबद्धता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। डीसी ने कहा कि जेटीडीएस की ओर से संचालित योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण एवं जनजातीय समुदायों के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसलिए सभी परियोजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। बैठक में यह भी कहा कि योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हितग्राहियों तक सभी सुविधा पारदर्शिता के स...