चम्पावत, नवम्बर 22 -- चम्पावत। दूरस्थ खिरद्वारी गांव को ट्राइबल टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन, राजस्व, ग्रामीण निर्माण और सीएनडीएस की संयुक्त टीम ने गांव का भ्रमण किया। जिले के खिरद्वारी गांव को ट्राइबल टूरिज्म हब बनाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान तमाम विभागों के अधिकारियों ने स्थानीय जनजातीय जीवन, संस्कृति, पारंपरिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और जंगलों की अनूठी विशेषताओं को सुरक्षित रखने के नये मॉडल पर व्यापक विचार-विमर्श किया। अधिकारियों ने ग्राम में रेस्ट पॉइंट, खेल पार्क, व्यू पॉइंट, होमस्टे, रेस्ट हाउस जैसी बुनियादी सुविधाओं के सृजन की संभावनाओं का मूल्यांकन किया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि इसका मकसद यहां की जनजातीय संस्कृति, कला, रहन-सहन और पारंपरिक जीवनशैली को सुरक्षित रखना है। भ्रमण के द...