चाईबासा, मार्च 19 -- चाईबासा, संवाददाता। ट्राइबल इंडियन चैंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चाईबासा के कार्यालय आरपी इंटरप्राइजेज सिकुरसाईं चाईबासा में एक दिवसीय नेशनल स्मॉल स्केल इंडस्टरीज कॉरपोरेशन के तहत पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नेशनल स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज जमशेदपुर से मोहम्मद जीशान अपने सहयोगियों, जिनमें इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के निरीक्षक सुमित सिंह एवं अमित कुमार, नेशनल स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन से रिंटू नाथ के साथ शामिल हुए। उन्होंने सभी ट्राइबल चैंबर के उद्यमियों का व्यापार एवं कार्यालय का भौतिक सत्यापन किया और साथ ही सभी उद्योगों का पंजीकरण के लिए कागजात संलग्न किया। इसके साथ ही ट्राइबल इंडियन चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उद्यमी नेशनल स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के तहत निबंधित हो गए। इसके तहत केंद्र सरका...