गाज़ियाबाद, जून 20 -- गाजियाबाद, संवाददाता। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे इंदर कप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्राइडेंट क्रिकेट एकेडमी ने जेएनएनवाईसी को 297 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। 167 रन की शतकीय पारी खेलने के लिए शौर्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ट्राइडेंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट पर 339 रन का स्कोर बनाया। शौर्य यादव ने शानदार शतक लगाते हुए 167 रन की पारी खेली। इसके अलावा विहान ने 48 रन और उत्सव बंसल ने 33 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी में दक्ष भारद्वाज को तीन विकेट एवं आदित्य वर्मा को एक विकेट प्राप्त हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र की पूरी टीम 19 ओवर में 42 रन पर आउट हो गई। दक्ष ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए। ट्राइडेंट क्रिकेट ...