गाज़ियाबाद, फरवरी 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे बारहवीं इंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए फाइनल में ट्राइडेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टाइगर क्रिकेट एकेडमी को 85 रन से हरा खिताब पर कब्जा जमाया। मैन ऑफ द मैच बने यजुर तेवतिया ने 94 रन की पारी खेलने के साथ तीन विकेट भी लिए। फाइनल मैच में टॉस ट्राइडेंट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन टीम 28.3 ओवर में ही 198 रन बनाकर सिमट गई। मध्यक्रम के बल्लेबाज यजुर तेवतिया ने 94 रन की शानदार पारी खेली।इसके अलावा सारिब अहमद ने 25 रन और नवनीत ने 25रन की पारी खेली। विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाज ओजस गुप्ता ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट और कार्तिक गहलोत ने दो विकेट झटके। फाइनल में लक्ष्य को हासिल करने उतरी टाइगर क्रिकेट एकेडमी...