गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे इंदर कप मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को फाइनल में ट्राइडेंट क्रिकेट एकेडमी ने वंडर्स क्लब नोएडा को हराकर खिताब अपने नाम किया। शतकीय पारी खेलने वाले शौर्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर ट्राइडेंट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 40 ओवर में 323 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वंडर्स क्लब नोएडा की पूरी टीम 38 ओवर में 239 रन पर ही सिमट गई। ट्राइडेंट ने 84 रन से क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...