गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में अब बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। क्षेत्र में पुराने और जर्जर हो चुके बिजली के पोल, लाइन और ट्रांसफार्मरों को बदलने व मरम्मत के लिए पांच करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जाएगा। इसके लिए विद्युत विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नवंबर माह से धरातल पर कार्य किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से क्षेत्रवासियों को लो-वोल्टेज, बार-बार ट्रिपिंग और बिजली आपूर्ति में बाधा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। विभाग के अनुसार, इसकी सबसे बड़ी वजह पुराने हो चुके तार, पोल और ट्रांसफार्मरों की खस्ता हालत है। बारिश और तेज हवाओं में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, जिससे क्षेत्र में कई घंटों के लिए आपूर्ति बाधित हो जाती है। अ...