गाज़ियाबाद, अगस्त 1 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में आज छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। गाजियाबाद जोन-तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत इंदिरापुरम के अहिंसा खंड सबस्टेशन से जुड़ी सोसाइटी आशियाना ग्रीन, आशियाना उपवन, एक्जोटिका, और विजया अपार्टमेंट में एक घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, वसुंधरा सेक्टर-16 और सूर्य नगर स्थित उपकेंद्र से जुड़ी रामपुरी न्यू और वसुंधरा सेक्टर तीन में दो और सूर्य नगर ओल्ड में तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वसुंधरा सेक्टर 16 में स्थित उपकेंद्र के 11 केवी फीडर की लाइनों के पास आ रही पेड़ों की टहनियों की कटाई और छंटाई का कार्य किया जाएगा। अहिंसा खंड में तारों को शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते आज वसुंधरा में सुबह 11 बजे से एक...