नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- अक्षय अग्रवाल, ट्रांस हिंडन। नगर निगम के इंटिग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के साथ ही ट्रांस हिंडन जोन में पुलिस भी कुछ खास स्थानों पर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है। इसके लिए ट्रांस हिंडन जोन में 100 से ज्यादा स्थान चिन्हित किए हैं। इन स्थानों पर लगभग 300 कैमरे लगने हैं। इन सीसीटीवी कैमरों को भी आईटीएमएस से जोड़ा जाएगा और उनकी निगरानी के लिए अलग से स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। 15 नवंबर से कैमरे शुरू होने के साथ ही ट्रांस हिंडन के चप्पे-चप्पे पर हाई डेफीनेशन सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। ट्रांस हिंडन जोन में झपटमारी और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस आईटीएमएस का सहारा ले रही है। आईटीएमएस के तहत जिले भर में मुख्य चौराहों और तिराहों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिससे जाम की स...