गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- ट्रांस हिंडन। नगर निगम के प्रकाश विभाग ने ट्रांस हिंडन क्षेत्र की सड़कों को जगमग करने के लिए पहल की है। सड़कों से अंधेरा दूर करने के लिए करीब 10 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइटों को सुधार का काम किया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने अभियान चलाया है, जिसमें खराब लाइटों को चिह्नित कर मरम्मत और बदलने का कार्य किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार वसुंधरा जोन और मोहन नगर जोन में करीब दो हजार लाइटों को बदला व मरम्मत किया जाएगा। प्रकाश विभाग के अधिशासी अभियंता आस कुमार ने बताया कि ट्रांस हिंडन क्षेत्र की सड़कों को रोशन करने के लिए अंधेरा मुक्त सड़क अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत पुरानी, खराब और बंद पड़ी लाइटों को बदलने के साथ-साथ नई लाइटें भी लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस समय क्षेत्र में कई प्रमुख स्थान ऐसे हैं, जहा...