ट्रांस हिंडन, अप्रैल 21 -- जीटी रोड पर युवकों द्वारा चलती कारों में वीडियो बनाते हुए हुड़दंग करने का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 18 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तीन से चार कार में बैठे युवक खिड़की से बाहर निकलकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाते दिख रहे हैं। इससे यातायात भी बाधित हुआ और वाहन चालकों के साथ युवक अपनी जान को भी खतरे में डाल रहे थे। वीडियो जीटी रोड पर अर्थला स्थित एक फार्म हाउस के पास शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। कारों से युवक फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह में पहुंचे थे। वीडियो वायरल होते यूपी पुलिस ने संज्ञान लिया और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस को जांच के निर्देश दिए। पुलिस की जांच में सिर्फ एक कार की पहचान हो पाई। यह कार सबसे पीछ...