आगरा, नवम्बर 10 -- नगर निगम ने आवारा कुत्तों के बंध्याकरण और वैक्सीनेशन के लिए अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को इस अभियान के तहत वार्ड नंबर 7 के ट्रांस यमुना स्थित गल्ला मंडी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। यहां नगर निगम की पशु कल्याण विभाग की टीम ने करीब ढाई सौ आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन किया। अभियान के दौरान टीम ने स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया कि वैक्सीनेटेड कुत्तों को नुकसान न पहुंचाएं, क्योंकि इससे क्षेत्र में कुत्तों की आक्रामकता और जनसंख्या दोनों पर नियंत्रण में मदद मिलती है। वहीं, नागरिकों की शिकायतों के आधार पर उखर्रा क्षेत्र के दुर्गा नगर में आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम ने यहां से दो दर्जन से अधिक कुत्तों को पकड़कर बंध्याकरण और देखभाल के लिए एबीसी सेंटर भेजा। पशु कल्याण अधिकारी डॉ.अजय कुमार ...