लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- लखीमपुर, संवाददाता। भारत और नेपाल के जंगलों के बीच बने फॉरेस्ट कॉरीडोर की निगरानी अब और पुख्ता की जाएगी। इसके लिए दोनों देश मिलकर साझा प्रयास करेंगे। दोनों देशों के रेंज अफसरों ने मिलकर ट्रांस बाउंड्री संवाद की शुरुआत की है। इसका आगाज दुधवा टाइगर रिजर्व की बेलरायां रेंज से हुआ है। अब अन्य कॉरीडोर में भी इस मुद्दे पर इसी तरह संवाद होगा। नेपाल के शुक्लाफांटा नेशनल पार्क से निकलकर वन्यजीव दुधवा, पीटीआर और कतर्निया घाट के जंगलों तक आते-जाते हैं। ज्यादा वन्यजीवों का मूवमेंट नेपाल से भारत की ओर है और उधर से नेपाली हाथी और गैंडे यहां तक आते हैं। गैंडे कतर्निया घाट का रुख करते हैं जबकि हाथी दुधवा से होकर पीटीआर व कतर्निया तक चले जाते हैं। जंगलों को पार कर आने वाले वन्यजीवों के लिए पांच फॉरेस्ट कॉरीडोर हैं। इन्हीं कॉरीडोर...