पीलीभीत, अगस्त 27 -- पूरनपुर। ट्रांस शारदा क्षेत्र के नदी किनारे गांव के लोगों की सांसें अटकी सी हुई है। ऐसे में बाढ खंड के जिम्मेदार भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। कटान और जलभराव की ग्रामीणों की समस्या पर तहसीलदार बाढ खंड के अधिकारियों के साथ नदी पार पहुंचे। यहां कटान स्थल तक जाने वाले मार्ग पर पानी भरा हुआ था। ट्रेक्टर से अधिकारी जा रहे थे कि अचानक पानी बढ जाने से ट्रैक्टर डूबने लगा। इसपर सभी पैदल की दलदली जमीन से होकर मौके पर पहुंचे। यहां पर ड्रोन से कटान और नदी की स्थित का सर्वे करवाया गया। शारदा नदी में पानी बढने और कम होने को लेकर नदी किनारे गांवों के लोगों की परेशानियों को बढा रही है। वहीं कटान होने से उनकी रात की नीदं भी उड़ी हुई है। ग्रामीणों की ओर से बाढ खंड के जिम्मेदारों पर आरोप भी लगाए जा रहे है। सांसद और डीएम के पास भी मामला प...