जमशेदपुर, जुलाई 26 -- जमशेदपुर।टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से आयोजित इंटर टीम टेबल टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल टेल्को रिक्रिएशन क्लब में खेला गया। खिताबी मुकाबले में प्राइमा चैलेंजर्स और ट्रांस एक्सल के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।शुरुआती दोनों सिंगल्स मुकाबले बराबरी पर रहे, लेकिन निर्णायक डबल्स में ट्रांस एक्सल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2025 टाटा मोटर्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के लिए अविजित भट्टाचार्जी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। समारोह में टाटा मोटर्स के टाउन एडमिन हेड रजत सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता टीम और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...