उन्नाव, मई 2 -- उन्नाव, संवाददाता। दही चौकी स्थित 132 केवी सोनिक ट्रांसमिशन में इमरजेंसी ब्रेक डाउन हुआ तो पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। तीन घंटे तक शहर की 3.26 लाख की आबादी बिन बिजली परेशान रही। एक्सईन शहर सौरभ निगम ने बताया कि पॉवर करेंट ट्रांसफार्मर में खराबी की वजह से ऐसा हुआ। सूचना पर नई सीटी लगाई गई है। अब कोई समस्या नहीं है। दही चौकी स्थित 132 केवी सोनिक ट्रांसमिशन सेंटर में शुक्रवार सुबह करीब 8:15 बजे एक पावर ट्रांसफार्मर यानी (सीटी) में आग लग गई। इससे ब्रेकर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया तो शहर से जुड़े तीन बिजली घरों में आपूर्ति ठप हो गई। इब्राहिम बाग, कुंदन रोड के पावर हाउस से जुड़े पीडी नगर, कब्बाखेड़ा, आवास विकास, शिवनगर, मोती नगर, बड़े चौराहे, सिविल लाइंस, आदर्श नगर, इंद्रा नगर, हिरन नगर, एबी नगर आदि जगहों पर बिजली गुल रही। आपूर्...