दुमका, सितम्बर 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिला में भीषण गर्मी के साथ ही बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। सुबह से ही बिजली की आंख मिचौली जारी है। शाम से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन ने बताया कि रूपनारायणपुर के ट्रांसमिशन में तकनीकी खराबी आ गई है। तकनीकी खराब आने की वजह से दुमका के माहारो पावर ग्रिड में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि ट्रांसमिशन में खराबी आने की वजह से दुमका जिला के अलावे साहिबगंज और गोड्डा जिला में भी बिजली संकट उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि ट्रांसमिशन की खराबी मिलने के बाद ही बिजली की आपूर्ति होने की संभावना है। बता दें कि शाम से ही दुमका जिला पूरी तरह से ब्लाक आउट हो गया है। लोगों के इंवटर के चार्ज भी खत्म हो गए है। दो दिनों से दु...