नई दिल्ली, अगस्त 28 -- GR Infraprojects share: अमेरिका के ट्रंप टैरिफ की वजह से शेयर बाजार रिवर्स गियर में चल रहा है। हालांकि, इस माहौल में भी कुछ शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए हैं। ऐसा ही एक शेयर- जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स है। इसके शेयरों में तेजी तब आई जब कंपनी ने घोषणा की कि उसे 367 करोड़ रुपये की ट्रांसमिशन परियोजना के लिए आशय पत्र यानी एलओआई प्राप्त हुआ है।क्या कहा कंपनी ने? स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया (टीबीसीबी) के माध्यम से मध्य प्रदेश स्टेज III में राजगढ़ (1500 मेगावाट) एसईजेड में आरई परियोजनाओं से बिजली की निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम का एलओआई मिला है। इसके अलावा मध्य प्रदेश स्टेज II में नीमच (1000 मेगावाट) एसईजेड में आरई परियोजनाओं से बिजली की निकासी के लिए ट्रां...