देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड राज्य का अपना ग्रिड (जेयूएसएनएल) एम्स देवघर देवीपुर में बन रहा है। जिसकी तैयारी काफी तेज गति से की जा रही है। बहुत जल्द एम्स देवघर को बिना काई व्यवधान का फ्री पावर मिलेगा। इसके साथ ही वर्तमान में भी डाबरग्राम ग्रिड से पावर मिलती है। एम्स ग्रिड से एक और सोर्स होने के साथ-साथ क्वालिटी पावर (33केवी) निरंतर मिलेगी। झारखंड राज्य का अपना ग्रिड (जेयूएसएनएल) मार्च 2026 तक पूर्ण रूप से तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर निर्माणाधीन ग्रिड का निरीक्षण ट्रांसमिशन (जेयूएसएनएल) के जीएम गोविंद यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्युत आपूर्ति अंचल देवघर के विद्युत अधीक्षण अभियंता केके सिंह, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद, सहायक विद्युत अभियंता डेविड हांसदा सहित संबंधित अन्य ...