प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 2 -- शहर के दहिलामऊ, रूपापुर उपकेंद्र के चार मोहल्ले में ट्रांसमिशन की मंजूरी के बाद हाईटेंशन लाइन नहीं हटाई गई है। निगम के अफसरों की लापरवाही के चलते बारिश से पहले ऐसे मोहल्ले के हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग नहीं हुई। दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े रूपापुर, करनपुर, सिविल लाइंस के आसपास दो दर्जन मकानों की छतों के ऊपर से 33 केवीए की मेन लाइन गुजरी है। इस लाइन के करंट की चपेट में आने से बीते 15 वर्ष में 10 लोगों की जान गई है। इसी तरह रूपापुर उपकेंद्र से जुड़े देवकली, पूरे नरसिंहभन मोहल्ले के आसपास कई मकानों की छतों से 11 हजार लाइन गुजरी है। छह माह पहले तत्कालीन एसडीओ के प्रस्ताव को अधीक्षण अभियंता ने वाराणसी ट्रांसमिशन को भेज दिया था। ट्रांसमिशन की ओर से नए ट्रैक पर एचटी लाइन की शिफ्टिंग के लिए लगभग दो करोड़ रुपये का ब...