बगहा, फरवरी 21 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर के दर्जनों मोहल्लों में दोपहर के समय तकरीबन 5 घंटे तक बिजली अचानक से गायब हो गई। जिससे हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। मनवा पुल पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली गायब होने के कारण कर लोग दिन भर पता लगाते रहे। लाल बाजार,मीना बाजार, पुरानी गुदरी, कालीबाग, क्रिश्चन क्वार्टर, बसवारिया आदि दर्जनों मोहल्लों में पॉवर कट की समस्या झेलनी पड़ी। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि मनवापुर पावर सब स्टेशन में करंट ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट हो गया था। करंट ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट होने के बाद विभाग द्वारा तुरंत आनन फानन में शॉर्ट नोटिस देकर मोतीहारी से एमआरटी की टीम को बुलाया। मीटर रीडिंग एंड टेस्टिंग टीम ने नौरंगाबाग और मनुआ पुल पीएसएस में घंटों जांच की। म्इधर, दोपहर से लेकर शाम के पांच बजे त...