प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। रात के सन्नाटे में चोरों ने गुरुवार को ब्यॉयज हाईस्कूल के सामने लगे 630 केवीए ट्रांसफॉर्मर से करीब 700 लीटर तेल चुरा लिया। यह ट्रांसफॉर्मर 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मेयोहाल के अंतर्गत आता है। इस वारदात के कारण इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपखंड अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना थाना सिविल लाइंस को दे दी गई है और अज्ञात चोरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। अवर अभियंता बलविंदर सिंह ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत और तेल भरने का कार्य शीघ्र कराया जाएगा, ताकि क्षेत्र में आपूर्ति बहाल की जा सके। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है...