गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी-दो कॉलोनी में बीते 20 सितंबर की तड़के अज्ञात चोरों ने ट्रांसफॉर्मर से कीमती सामान चोरी कर लिया। इस चोरी की वारदात से कॉलोनी के लोग सकते में हैं और बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में कॉलोनी में रहने वाले जफर आलम ने सात अक्तूबर को मसूरी थाने में शिकायत दी। उनका कहना है कि ग्रीन सिटी कॉलोनी के लोगों ने मिलकर बिजली विभाग के माध्यम से 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगवाया था। चोरों ने ट्रांसफॉर्मर का खोका तोड़कर उसके अंदर से सभी कीमती पार्ट्स चोरी कर लिए और क्षतिग्रस्त खोका मौके पर ही फेंककर फरार हो गए। घटना की जानकारी कॉलोनी वासियों को सुबह साढ़े छह बजे हुई। इसके बाद डायल-112 पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज...