गंगापार, मई 24 -- क्षेत्र के अंधियारी गांव में प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल 25 केवीए का लगा ट्रांसफॉर्मर व स्मार्ट मीटर जलकर राख हो गया। जहां एक ओर भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है वहीं दूसरी तरफ ट्रांसफार्मर का जल जाना दोहरी मुसीबत पैदा कर रहा है। विद्युत उपकेंद्र फतेहपुर कायस्थान अंतर्गत अंधियारी गांव का ट्रांसफॉर्मर व स्मार्ट मीटर बीती रात तकरीबन 11:15 बजे धू-धू कर जल गया। साथ ही केवल पूरी तरह जलकर राख हो गया। ट्रांसफार्मर में लगी आग को देखकर ग्रामीण सहम गए क्योंकि आग की लपटे स्मार्ट मीटर व केबल्स को अपने आगोश में ले लिया था । धुआं का गुबार पूरे वायुमंडल में फैल गया। जिससे आसपास रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा। लोगों ने खिड़की दरवाजा पूरी तरह बंद कर लिया। आग तकरीबन एक घंटा जलती रही।जब पूरी तरह स्मार्ट मीटर व केबल्स जल...