गोरखपुर, जून 8 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस लुचुई में रविवार को ट्रांसफॉर्मर लगाने का एक महिला विरोध कर रही थी। सूचना पर पहुंचे एसआई और महिला सिपाही ने रोकने की कोशिश की तो महिला उनसे उलझ गयी। सिपाही का हाथ काटने का प्रयास करने लगी। पुलिस ने महिला को थाने लाकर शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया। वार्ड नंबर दस लुचुई में बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कत को देख एक नया 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर विभाग लगवा रहा था। सरकारी भूमि चिंहित कर चबूतरा बना दिया गया। बिजली विभाग की तरफ से नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। ट्रांसफॉर्मर लगाने के दौरान सामने स्थित मकान की महिला सीमा सिंह पत्नी सत्य प्रकाश सिंह विरोध करने लगी। महिला के विरोध पर विद्युत विभाग के जिम्मेदारों के आग्रह पर थाने से एक दरोगा और...